जानिए कौन से कंपनी दे रही है अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंट की सौगात
जानिए कौन से कंपनी दे रही है अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंट की सौगात, 14 जुलाई से बहुत सारी कंपनियों ने डिविडेंड देने की घोषणा किया है उन्ही में से एक कंपनी जिसका नाम एबॉट इंडिया है भी है। कंपनी ने इस साल मई में अपने शेयर होल्डरों को वित्त बर्ष 2024 के लिए 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 410 रुपए का फाइनल डिविडेंट देने की घोषणा किया है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई रखा गया है। इस तारीख तक जिन शरधारको के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ़ मेंबर द कंपनी या डिपोजिटरी के रिकार्ड्स में होंगे। वे डिविडेंट पाने के हकदार होंगे।
इस डिविडेंट पर कंपनी के 80 वी सालाना आम बैठक में शेयर होल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। ये मीटिंग 8 अगस्त को होने वाली है।
डिविडेंट की मंजूरी मिलते ही इसका भुगतान 13 अगस्त को या उसके बाद किया जायेगा।
एक साल में 17 % रिटर्न
एबॉट इंडिया के शेयर का कीमत 12 जुलाई को बी स ई पर 27481 रुपए पर क्लोज हुआ हुआ। कंपनी का मार्किट कैप 58300 करोड़ रुपए है। कंपनी के डाटा के हिसाब से मार्च तिमाही का रेवेन्यू 1438 करोड़ रुपए है। और जिसमे कंपनी के शुद्ध मुनाफा 287 करोड़ रुपए है ।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का 5848 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया और जिसमे शुद्ध मुनाफा 1201 करोड़ रहा। फिछले एक साल में एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत करीब 17 प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।
2024 मार्च तक कंपनी के प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत और पब्लिक शरहोल्डर्स के पास 25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।