रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक आंधी की तरह बढ़ा, अपर सर्किट लगा

रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक आंधी की तरह बढ़ा, अपर सर्किट लगा

रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक आंधी की तरह बढ़ा, अपर सर्किट लगा

 

रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक आंधी की तरह बढ़ा, अपर सर्किट लगा

 

रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक आंधी की तरह बढ़ा, अपर सर्किट लगा, शेयर बाजार को आयी शुक्रवार को रैली में एक रेलवे स्टॉक जो की अपर सर्किट लगते हुए दिखा। रेल को एक बड़े ऑडर मिला है और ये खबर मिलते ही Oriental Rail Infrastructure Ltd शेयर में बड़ी रैली देखने को मिली।

रेलवे सेक्टर  काम करने वाली ये कंपनी 5 प्रतिशत बढ़ के 397 रूपए के लेवल परर बंद हुआ है, क्युकी इसके पीछे की वजह ये है की Oriental Rail Infrastructure Ltd  के सहायक कंपनी को एक बड़ा ऑडर 432 करोड़ रूपए का मिला है। ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मार्केट कैप 2,442.7 है. और शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों ने 52 सप्ताह का नया हाई को छुआ है।

और ये ऑडर 31 मार्च 2026 की तय अवधि के साथ यह आदेश 1,200 बीवीसीएमसी वैगनों के निर्माण और सप्लाय का है। कंपनी को 90 प्रतिशत अनुबंध के हिसाब से पेय कर दिया जायेगा बाकि के 10 प्रतिशत का पूरा होने परर देदिया जायेगा।

स्टॉक परफॉमेंस

 

इस शेयर ने एक साल में करीब 576 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले छह महीनों में करीब 46 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 2024 में अब तक ओरिएंटल रेल इंफ्रा के शेयरों ने करीब 63.4 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया ह।
नया शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार प्रमोटरों के पास कंपनी मेंपास लगभग 54 प्रतिशत हिस्सेदारी है, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास 0.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि खुदरा निवेशकों के पास ओरिएंटल रेल इंफ्रा में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है ।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे फॉलो जरूर करे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *