Oil India के शेयर के भावो में २० प्रतिशत वृद्धि हो सकती है
Oil India के शेयर के भावो में २० प्रतिशत वृद्धि हो सकती है ,भारत के नवरत्न कंपनियों में से एक कंपनी आयल इंडिया लिमिटेड के शेयर के दाम में २० प्रतिशत वृद्धि आ सकती है। अमेरिका की जानी मानी फार्म मॉर्गन स्टेनली बताया की वो आयल इंडिया के शेयर को अभी भी ओवर वेट रखेंगे। उन्होंने शेयर के टारगेट प्राइस 496 रूपए से बढ़ा के 663 रूपए प्रति शेयर कर दिया है। यह भाव 11 जुलाई बीएसई के बंद भाव से २० प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने बताया की वो इस शेयर पर बुलिश है क्युकी इस कंपनी के गैसों का उत्पादन दुगुना हो गया है। मॉर्गन स्टेनलीने येभी बताया है की इस कंपनी की आय 2029 तक दुगनी हो जाएगी।
शेयर क भाव 8 प्रतिसत बढ़ा
12 जुलाई को मार्किट खुला ही 571 के भाव पर और खुलते ही और खुलते ही रैली दिखी और देखते ही देखते ये शेयर 598 के भाव को छू लिए जोकि पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत ज्यादा थी। यह शेयर अपने 52 के अपने उच्चतम स्तर पर चल रहा है। कंपनी के मार्किट वैल्यू 92000 करोड़ से भी ज्यादा है। इस कंपनी में सरकार की 56 प्रतिशत है और 46 प्रतिशत पब्लिक शेयर होल्डर्स क पास है।
एक साल में २०० प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न
पिछले साल इस कंपनी ने 224 प्रतिशत की वृद्धी हुआ और इस साल 118 की वृद्धि हुआ। बीएसई के डाटा के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की जनवरी – मार्च तिमाही की रेवेन्यू 22129 हजार करोड़ दर्ज किया गया , जिसका नेट प्रॉफिट 5 हजार करोड़ था।
डिस्क्लेमर
स्टॉक मार्किट जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर ले।