RVNL के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड ऑर्डर मिलने पर 2% की तेजी
RVNL के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड ऑर्डर मिलने पर 2% की तेजी, RVNL (रेल विकास निगम) के शेयर्स ने आज, 15 जुलाई को नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 647 रुपये पर पहुंच गए, जोकि इस शेयर का रिकॉर्ड हाई है। इस उछाल की मुख्य वजह कंपनी को मिला 132 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। खबर आते ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली, और यह शेयर पिछले साल अपने निवेशकों को 427 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है और इस साल 246 रुपये का रिटर्न देकर एक मल्टीबैगर साबित हुआ है।