Post Market Analysis 23 April

निफ्टी-सेंसेक्स में बढ़त, जानिए टॉप गेनर्स और लूजर्स

जानिए टॉप गेनर्स और लूजर्स

भारतीय शेयर बाजार में 22 अप्रैल को सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। बाजार की शुरुआत तो मजबूती के साथ हुई, लेकिन दिनभर का ट्रेडिंग रेंज सीमित रहा। अंत में प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में हल्की तेजी देखने को मिली।

निफ्टी 50 और सेंसेक्स का प्रदर्शन

निफ्टी 50 आज 24201 के स्तर पर गैप-अप के साथ खुला। दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद यह 41 अंकों की बढ़त के साथ 24167 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स ने भी 79656 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की और 187 अंकों की तेजी के साथ 79595 पर क्लोज हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

 जानिए टॉप गेनर्स और लूजर्स

  • निफ्टी आईटी 194 अंकों की गिरावट के साथ 33941 पर बंद

  • निफ्टी फार्मा 87 अंकों की बढ़त के साथ 21438 पर बंद

  • निफ्टी पीएसयू बैंक 50 अंकों की मजबूती के साथ 6734 पर बंद

  • निफ्टी प्राइवेट बैंक 93 अंकों की तेजी के साथ 27820 पर बंद

  • निफ्टी ऑटो 77 अंकों की बढ़त के साथ 21903 पर बंद

  • निफ्टी मेटल 16 अंकों की मजबूती के साथ 8669 पर बंद

  • निफ्टी एफएमसीजी 1063 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ 57193 पर बंद

  • निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर 42 अंकों की गिरावट के साथ 8686 पर बंद

  • निफ्टी रियलिटी 20 अंकों की तेजी के साथ 885 पर क्लोज

आज के टॉप गेनर्स

 जानिए टॉप गेनर्स और लूजर्स

  1. ITC – 2.36%

  2. Hindustan Unilever (HINDUNILVR) – 2.21%

  3. HDFC Bank – 1.71%

  4. Jio Financial (JIOFIN) – 1.71%

  5. Mahindra & Mahindra (M&M) – 1.70%

आज के टॉप लूजर्स

 जानिए टॉप गेनर्स और लूजर्स

  1. IndusInd Bank – (-4.79%)

  2. Power Grid – (-2.11%)

  3. Hero MotoCorp – (-2.02%)

  4. Infosys (INFY) – (-1.93%)

  5. Wipro – (-1.87%)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *