Waaree Energies IPO
शेयर बाजार में कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है, मगर वाड़ी एनर्जी के आईपीओ में निवेशकों की लगातार रुचि बढ़ती जा रही है और यह सुर्खियों में बना हुआ है। 21 अक्टूबर का यह इशू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और कुछ ही घंटे में यह सब्सक्राइब हो गया।
4100 करोड़ रुपए के लिए यह आईपीओ में 2:00 बजे तक 2 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह लगभग 2 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में लगभग 4.3 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Waaree Energies IPO की संरचना
यह आईपीओ QIB के लिए 50%, रिटेलर्स के लिए 35%, और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए 15% आरक्षित है।
आईपीओ में जुटाई गई राशि उड़ीसा में इनगोट्स, वेफर्स, सोलर सेल और पीवी मॉड्यूल के लिए 6 गीगावाट (जीडब्ल्यू) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के उद्देश्य से होगी।
Waaree Energies IPO की तारीख और मूल्य
- आईपीओ का डेट 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक
- आईपीओ का ऑफर प्राइस ₹1427 से लेकर ₹1503
- लॉट साइज 9 शेयर
- फेस वैल्यू ₹10
- नंबर ऑफ़ शेयर ऑफ़र्ड 287 लाख
- इशू साइज 4102 करोड़ रुपए
कंपनी भारत में सौर पीवी मॉड्यूल का निर्माता है।
निवेश सलाह स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले।
क्या आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।