नेटफ्लिक्स का भारत में 2 अरब डॉलर का इकोनॉमिक इंपैक्ट
WAVES समिट में हुआ खुलासा
मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने बताया कि कंपनी ने भारत में अब तक कुल 2 अरब डॉलर का आर्थिक प्रभाव डाला है। यह प्रभाव खासतौर पर प्रोडक्शन इन्वेस्टमेंट और स्थानीय टैलेंट को बढ़ावा देकर हुआ है।
2021 से 2024 तक 20,000+ लोगों को मिला रोजगार
कोविड-19 के बाद के दौर में नेटफ्लिक्स ने भारत में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया, जिससे 20,000 से अधिक कास्ट और क्रू को रोजगार मिला। सारंडोस ने कहा कि इस निवेश से न केवल रोजगार बढ़ा बल्कि लोकल इंडस्ट्री को भी मजबूती मिली।
भारतीय कंटेंट की बढ़ती ग्लोबल पॉपुलैरिटी
टेड सारंडोस ने बताया कि पिछले साल नेटफ्लिक्स पर भारतीय कंटेंट को 3 अरब घंटे तक देखा गया। हर सप्ताह ग्लोबल टॉप 10 में कोई न कोई इंडियन टाइटल जरूर शामिल रहा। अब तक नेटफ्लिक्स ने भारत में 150 से ज्यादा ओरिजिनल फिल्में और सीरीज बनाईं, जिन्हें देश के 100 से अधिक शहरों और कस्बों में शूट किया गया।
‘स्ट्रीमिंग द न्यू इंडिया’ सेशन में सारंडोस की भागीदारी
इस समिट के दौरान टेड सारंडोस ने “स्ट्रीमिंग द न्यू इंडिया: कल्चर, कनेक्टिविटी एंड क्रिएटिव कैपिटल” सत्र में हिस्सा लिया। इस सेशन का संचालन अभिनेता सैफ अली खान ने किया, जो नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (2018) और हाल ही में रिलीज फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए।
‘सेक्रेड गेम्स’ ने तोड़ी सीमाएं
सारंडोस ने कहा, “हमने भारत में अपनी यात्रा 9 साल पहले शुरू की, लेकिन ‘सेक्रेड गेम्स’ के साथ हमें पता चला कि अच्छी कहानियां भाषाओं और सीमाओं से परे जाकर पूरी दुनिया से जुड़ सकती हैं।”
भारत की सिनेमा संस्कृति की प्रशंसा
उन्होंने भारत की क्रिएटिव कम्युनिटी की सराहना करते हुए कहा कि, “भारत एक ऐसा देश है जहां सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं बल्कि बातचीत और संस्कृति का हिस्सा है। यही नेटफ्लिक्स को भारत में काम करने के लिए इतना आकर्षक बनाता है।”